logo

लंबित मानदेय को लेकर कुलपति से मिला अतिथि शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन 

TEACHER19.jpg

रांची 
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा से आज झारखंड प्रदेश अतिथि शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल डॉ. धीरज सिंह "सूर्यवंशी" के नेतृत्व में मिला। इस दौरान डॉ. धीरज सिंह ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा एवं साथ ही पिछले लगभग डेढ़ वर्षों से लंबित मानदेय की भुगतान अविलंब करने की बात रखी। डॉ. सिंह ने कहा की लंबे समय से विवि प्रशासन द्वारा मानदेय भुगतान के अभाव में समुचित इलाज नहीं हो पाने की वजह से दो मौतें हो चुकी हैं। 


"सूर्यवंशी" ने कि झारखंड उच्च न्यायालय की गत 11 -07 - 2024 एवं 09 दिसम्बर 2024 के याचिकाकर्ताओं, अतिथि शिक्षकों के संदर्भ में विभागाध्यक्षों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यों द्वारा अवमानना का मामला प्रमुखता से उठाया। "सूर्यवंशी" ने कहा कि झारखंड प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग व विवि प्रशासन की कार्यशैली एवं कार्यवाही से अतिथि शिक्षकों को अपूरणीय क्षति हुई है। संयोजक डॉ. धीरज सिंह "सूर्यवंशी" ने अतिथि शिक्षकों के संवैधानिक हक़ एवं अधिकारों को संरक्षित एवं संवर्धित करने की वकालत भी की। 


इसी क्रम में गत दिनों राज्यपाल संतोष गंगवार एवं आज पुनः कुलपति को ज्ञापन दिया। मौके पर कुलसचिव विनोद नारायण, प्रॉक्टर मुकुंद चंद मेहता एवं विवि पदाधिकारी सह डोरंडा महाविद्यालय के प्राचार्य राज कुमार शर्मा, संघ प्रतिनिधिमंडल में संयोजक डॉ. धीरज सिंह "सूर्यवंशी", मो. तल्हा नदवी, राजू हजाम, विकास कुमार, शिव कुमार, विद्याधर मेहता, मो. आसिफ, नीहारिका महतो, दीपशिखा समदर्शी, डॉ.सुषमा साहू, डॉ.सुरभि,आलोक उत्पल, डॉ. कृष्णकांत, डॉ. अरविंद, डॉ. मुमताज, डॉ. हैदर, डॉ शाहबाज, आशीष कुमार आदि मौजूद थे।

Tags - Vice Chancellor Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand